पहले दबंगई गुंडई से किया मारपीट,पुलिस ने किया कई आरोपियों के नाम मुकदमा दर्ज, उनमें से एक को भेजा जेल,बाकी आरोपियों को तलाश के नाम पर की पुलिस ने छोड़ा

पहले दबंगई गुंडई से किया मारपीट,पुलिस ने किया कई आरोपियों के नाम मुकदमा दर्ज, उनमें से एक को भेजा जेल,बाकी आरोपियों को तलाश के नाम पर की पुलिस ने छोड़ा



आज अपराधी को जेल से छूटने के बाद लोगो ने जेल के बाहर किया नारे बाजी रील बनकर शोसल मीडिया पर किया दबंग के नाम से वायरल


घायल पीड़ित की फाइल फोटो


गोरखपुर जिले के एम्स थाना क्षेत्र मथौली गांव में बीते महीने दरवाजे पर चढ़कर के जमकर गुंडे और मारपीट कर कई लोगों को घायल करने का मामला प्रकाश में आया था जिसमें एम्स थाने की पुलिस ने पीड़ित की तारीख पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने पड़कर चालकों के पीछे भेज दिया और बाकी को तलाश के नाम पर हिला हवाली करते नजर आई पुलिस ने चार सीट लगे 307 धारा को विवेचक ने पर्चा काटने के दौरान हटा दिया पीड़ित परिवार ने पुलिस के आल्हा अधिकारियों से गुहार लगाइए और जांच अनियंत्र जगह से करने की मांग किया वही पुलिस ने दोबारा जांच पड़ताल करके चार सीट में भारतीय न्याय संघिता के तहत 308 धारा को अंकित किया अभियुक्त देवेंद्र यादव जेल से छूटने के बाद अन्य एफआईआर में आरोपियों ने जेल के बाहर जमकर नारा लगाया कि देखों देखाें शेर बाहर आया रहा है और उसका बड़ा भाई अभियुक्त जोगिंदर यादव अपने साथियों के साथ माला पहनकर स्वागत कर रहा है आपको बता दें कि कभी भी दोनों पक्षों में हिंसक घटनाएं को अंजाम इस पुलिस की लापरवाही से दिया जा सकता है इसलिए समय रहते ही पुलिस अन्य आरोपियों को अगर निरोध नहीं करेगी तो घटना होने के बाद पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही प्रकाश में आएगी

Comments