सपा-भाजपा आमने सामने आए, डेलिगेशन की एक गाड़ी का टूटा शीशा, फेंके गए अंडे*


हरेंद्र दुबे गोरखपुर




*गोरखपुर: विरासत गलियारा मुआवजा प्रकरण: व्यापारियों से मिलने आए सपा डेलिगेशन का विरोध, सपा-भाजपा आमने सामने आए, डेलिगेशन की एक गाड़ी का टूटा शीशा, फेंके गए अंडे*





विरासत गलियारा में व्यापारियों के मुआवजा नहीं मिलने के प्रकरण के तूल पकड़ने के बाद सपा का डेलिगेशन माता प्रसाद पांडे और लाल बिहारी यादव नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों से मिलने आया था

गोरखपुर के पांडेयहाता पर जैसे ही व्यापारियों से मिलने सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा वहां व्यापार मंडल से जुड़े भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध कर दिया

इस दौरान सपा और भाजपा के बीच झड़प और नारेबाजी भी हुई पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बीच बचाव का प्रयास किया


पांडेयहाता में विरोध के बाद सपा डेलिगेशन की एक गाड़ी का शीशा टूट गया तो वही गाड़ी पर अंडे भी फेंके गए, भाजपा के व्यापार मंडल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से उनका रास्ता भी रोक दिया


दोपहर 2:30 से 3:00 के बीच शुरू हुआ या विवाद इतना तूल पकड़ लिया कि 3:30 बजे सपा का प्रतिनिधिमंडल विरोध दर्ज करने के लिए धरने पर बैठ गया

पुलिस ने दोनों पार्टियों को समझा-बुझाकर धरना सपा का धरना खत्म कराया

विरासत गलियारा में सड़क चौड़ीकरण को लेकर मन मुताबिक मुआवजा नहीं मिलने से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में भाजपा सरकार को लेकर काफी रोज व्याप्त है

व्यापारी मुआवजा सर्किल रेट और जमीन के मुताबिक नहीं मिलने से इतने नाराज हैं कि वह हाई कोर्ट तक पहुंच गए हैं

हालांकि अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी और विपक्ष को राजनीति करने का मौका भी मिल गया है

यही वजह है कि सपा का डेलिगेशन आज माता प्रसाद पांडे और लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में व्यापारियों से मिलने आया था

इसी बीच भाजपा व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लग गई और वह सपा डेलिगेशन का विरोध करने के लिए पहुंच गए

बाइट- सहजानंद राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष, भाजपा गोरखपुर


बाइट- लाल बिहारी यादव, नेता प्रतिपक्ष सपा

Comments