गोरखपुर में पत्नी के हत्यारे ने कोर्ट में किया सरेंडर: 9 दिनों से चल रहा था फरार, पत्नी को मारकर खेत में फेंका था शव

*गोरखपुर में पत्नी के हत्यारे ने कोर्ट में किया सरेंडर: 9 दिनों से चल रहा था फरार, पत्नी को मारकर खेत में फेंका था शव*
दीवानी कचहरी का, फाइल फोटो

गोरखपुर के हरपुर बुदहट इलाके में 10 फरवरी 2025 को नीरज की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। शव सरसों के खेत में मिला था। परिजनों ने उसके पति पप्पू पांडेय पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन 9 दिन तक फरार रहने के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

*सुबह पति के साथ निकली, फिर लौटी ही नहीं*
दरअसल, नीरज 26 जनवरी को ससुराल से मायके आई थी। 9 फरवरी को उसका पति पप्पू भी पहुंचा। नीरज की छोटी बहन जूही के मुताबिक, 10 फरवरी की सुबह पांच बजे दीदी पति के साथ घर से निकली थीं, लेकिन कुछ देर बाद सिर्फ जीजा लौटे। जब पूछा गया कि दीदी कहां हैं, तो उन्होंने कहा कि वह आ जाएगी। इसके बाद वह पेट्रोल डलवाने की बात कहकर निकले और फिर लौटे ही नहीं।

*शव खेत में मिला, मोबाइल किया स्विच ऑफ*
जब काफी देर तक नीरज नहीं लौटी, तो घरवालों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान सरसों के खेत में उसका गला रेतकर फेंका गया शव मिला। घटना के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया था।

परिजनों की शिकायत पर हरपुर बुदहट थाने में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के समोगर गांव निवासी पप्पू पांडेय के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था।

Comments