सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बरेली ने राष्ट्रीय बालीबाल खेल प्रतियोगिता में एक लाख रुपए का सहयोग दिया।


हरेंद्र दुबे, गोरखपुर


सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बरेली ने राष्ट्रीय बालीबाल खेल प्रतियोगिता में एक लाख रुपए का सहयोग दिया।
सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बरेली के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने  बरेली जनपद में  छः नवंबर से आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयीय वालीबाल खेल प्रतियोगिता में एक लाख रुपए का सहयोग दिया। 



इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से बालक और बालिकाएं भाग ले रही है। इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन बरेली के नेतृत्व में हो रहा है। एसआईएल कंपनी के चेयरमैन के संज्ञान में    आया की  जनपद में खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है तो उन्होंने तत्काल डॉ सुनील कुमार मिश्रा को इसमें सहयोग देने हेतु एक लाख रूपया मुहैया कराया। प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया की यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छात्र एवं छात्राओ के बौद्धिक विकास के साथ साथ शारीरिक मानसिक एवं स्वास्थ्य पर भी कार्य कराया जा रहा है। 


इस खेल प्रतियोगिता से जहा प्रदेश के अंदर प्रतिभाएं निकलकर आएगी वही एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा होगी। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड सदैव समाज के बेहतरी हेतु तेजी से कार्य करती है। इसके पहले कोविड़ में आक्सीजन प्लांट हो सेनिटाइजर हो या शिक्षा,स्वास्थ्य ,पर्यावरण संरक्षण,जीव जंतु,एवं किसानों की आय में वृद्धि हो सब पर तेजी से कार्य कराए जा रहे है।कंपनी के चेयरमैन का कहना है वह रुहेलखंड में सिर्फ व्यवसाय के लिए नही आए है बल्कि  वह तो रुहेलखंड को विश्व के पटल पर स्थापित कराने का कार्य भी कर रहे है।मनीष अग्रवाल ने कहा की कम्पनी क्षेत्र के विकास हेतु प्रतिबद्ध है और इसके साथ ही गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद बनाने हेतु भी दृढ़ संकल्पित है,। इस अवसर पर प्लांट निदेशक अमित महर्षि, हिमांशु अग्रवाल , सह उपाध्यक्ष शांतनु वसु, प्लांट एच आर हेड दिनेश मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे। कॉर्पोरेट एच आर,प्रशासन, विधि,एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया तथा जिला प्रशासन एवं विद्यालय निरीक्षक बरेली के प्रति आभार प्रकट किया और कहा की उनके द्वारा मिले इस पुनीत अवसर हेतु कंपनी सदैव आभारी रहेगी।

Comments