*शादी के बंधन में बंधे अनुराधा और अमन मोदनवाल*
जंगल गौरी नम्बर एक झंगहा निवासी (पत्रकार) सुनील कुमार मोदनवाल पुत्र बंक्टेश्वर प्रसाद मोदनवाल की श्रेष्ठ पुत्री कुमारी अनुराधा की शादी बुद्धवार दिनांक 24 अप्रैल 2024 को आनन्द नगर फरेन्दा निवासी महेश्वरी मिष्ठान, महेश्वरी ज्वेलर्स व माधवी पैलेस के मालिक रामबाबू मोदनवाल के बड़े बेटे अमन मोदनवाल के साथ पटवा मैरेज हाल आनन्द नगर महराजगंज से बड़े ही हर्षोल्लाष के साथ सम्पन्न हुआ।
इससे पूर्व 11 मार्च 2024 को गोरखपुर के रानीडीहा में स्थित एसआरएस मैरेज हाल में कुमारी अनुराधा की अमन मोदनवाल के साथ सगाई कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ था। इस अवसर पर गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपीन सिंह, राज्य सभा सांसद संगीता यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अब्दुल हक, अजय कुमार सिंह टप्पू, बृजेश मणि त्रिपाठी, सपा जिलाउपाध्यक्ष मुन्नी लाल यादव ,प्रधानाचार्य रामउग्रह यादव लालजी विश्वकर्मा व क्षेत्र अनेक जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान, पत्रकार सहित क्षेत्र गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment