गोरखपुर के लेटाघाट बड़हलगंज में बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार लगेगा. इसकी तैयारियां हुई शुरू ,,पंडाल सजने लगे हैं.

गोरखपुर के लेटाघाट  बड़हलगंज में बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार लगेगा. इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं और पंडाल सजने लगे हैं. 


वहीं, यह जानकारी खुद धीरेंद्र शास्त्री ने अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक सोशल मीडिया पर दी है की 17 जनवरी से 19 जनवरी तक रोजाना एक लाख लोगों के ठहरने, खाने, प्रसाद व स्नान की व्यवस्था बिल्कुल फ्री में की गई है. साथ ही  18 जनवरी के दिन बाबा का दरबार में भक्तों की अर्जी भी लगेगी. यहां पर किसी चीज का शुल्क नहीं देना होगा. वहीं, प्रशासन की ओर से इस बार दरबार लगाने की अनुमति मात्र 3 दिन की मिली है.

हनुमंत कथा सुनाएंगे बाबा

गोरखपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार 17 जनवरी से 19 जनवरी के बीच लगेगा. बाबा की कथा सुनने के लिए लोगों को गोरखपुर के बड़हलगंज के लेटाघाट पर जाना होगा. इसके साथ 17, 18, 19 को इसका  वहीं, दरबार लगाने की पुष्टि बागेश्वर धाम सरकार के X हैंडिल से भी की गई है. गोरखपुर में बागेश्वर धाम सरकार लोगों की पर्ची भी निकालेंगे.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ,बागेश्वर धाम

Comments