अभिनेता वर्सेस अभिनेत्री गोरखपुर सदर लोकसभा सीट पर होगी लड़ाई

*समाजवादी पार्टी गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से काजल निषाद को बनाया उम्मीदवार*




गोरखपुर लोकसभा 2024 चुनाव का बिगुल बज चुका है।समाजवादी पार्टी ने आज गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से काजल निषाद को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। मौजूदा वक्त में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के रवि किशन शुक्ला सांसद है। काजल निषाद गोरखपुर विधानसभा व मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी है। जिसमें उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा अब एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है।
काजल निषाद ने सांसद रवि किशन शुक्ला के 5 साल के कार्यकाल को पूरी तरीके से विफल बताया। उन्होंने कहा कि सांसद बेतुकी बयान देने के लिए मशहूर है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में जो विकास होना चाहिए था वह बिल्कुल भी नहीं हुआ। राम मंदिर निर्माण और राम मंदिर की लहर के बीच वह कैसे टिक पाएंगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि राम नाम के साथ काम के भी नाम लेना जरूरी है। जनता को रोजगार चाहिए, शिक्षा चाहिए जो मौजूदा सरकार देने में पूरी तरीके से फेल है।

अखिलेश यादव के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न शामिल होने पर उन्होंने कहा कि भगवान जिसे बुलाते हैं वह मंदिर में जाता है किसी के बुलावे पर वह क्यों जाए। कलाकार वाले अंदाज में उन्होंने रामभजन भी गाकर सुनाएं। इन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को रोजगार चाहिए लोग बेटों से यह नहीं पूछेंगे की कितनी बार कावड़ उठाया, कितनी बार भगवान के मंदिर में गए,जब उसकी रिश्ते की बात होगी तो उससे उसका काम पूछा जाएगा, लड़का कितना कमाता है कितना पढ़ा है। सरकार काम देने में पूरी तरीके से विफल है।

Comments