गोरखपुर के अगर बात करे तो राम मंदिर आंदोलन की शुभारंभ गोरखपुर से ही हुआ था और राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ गोरखपुर से ही हो रहा है गोरखपुर जिले में महिला हो या पुरुष बूढ़े बुजुर्ग बच्चो के अंदर उत्साह देखा जा रहा है
आज गोरखपुर जगरनाथपुर दुर्गामंदिर से राम लक्ष्मण सीता की शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे महिलाओं के अंदर राम भक्ति का जुनून देखा गया नाचते गाते यह शोभा यात्रा जगन्नाथपुर मुहल्ले से रेती रोड घंटाघर,माया बाजार पांडेय हाता ,नार्मल होकर पुनः जगरनाथपुर दुर्गा मंदिर खत्म हुआ शोभा यात्रा में झूमती महिलाओं ने क्या कहा आइए जानते है
Comments
Post a Comment