आपको बता दे की छात्र-छात्राओं के अंदर अतिथि दिशा देखने को मिला है बच्चों ने तरह-तरह के वेशभूषा पहन कर इस यात्रा में शामिल है कोई गांधी जी बना तो कोई छात्र रानीलक्ष्मी बाई बनाकर के 500 मीटर के तिरंगा यात्रा को शोभा मन बना दिया छोटे-छोटे मासूम बच्चे आर्मी के ड्रेस में और सफेद वस्त्र में छात्राएं देशभक्ति के गीतों पर झूमती नजर आई वही आयोजक हेमंत मिश्रा का कहना है
कि इस साल डबल खुशी है एक तरफ अध्यात्म को सृजन करने का काम किया गया तो दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस का जो उत्साह लोगों के मन में है वह आज देखने को मिला है पेश है गोरखपुर से हरेंद्र दुबे की एक रिपोर्ट
Comments
Post a Comment