गीता प्रेस की एक और पुस्तक
गोरखपुर। 22 जनवरी को राम मंदिर अयोध्या में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री समेत अति विशिष्ट अतिथियों को उपहार के रूप में, गीता प्रेस की चार पुस्तक भी भेंट की जाएगी।
इन पुस्तकों का एक गुच्छ बनाया जाएगा जो, श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से इन अतिथियों को भेंट किया जाएगा। गीता प्रेस प्रबंधन इन पुस्तकों का बंडल तैयार करने में जुटा है। 101 गुच्छ इसके तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा अयोध्या दर्शन नाम की पुस्तक 10000 की संख्या में, गीता प्रेस प्रबंधन उपहार स्वरूप ट्रस्ट को प्रदान करेगा। जो प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों को सप्रेम भेंट की जाएगी। इन पुस्तकों में रामांक सबसे प्रमुख होगी। जो गीता प्रेस के कल्याण पत्रिका का विशेषांक होगा। जो वर्ष 1972 में छापी गई थी। जो नए सिरे से भगवान राम के जीवन लीला से जुड़े हुए 50 चित्रों को समायोजित कर फिर से छापी जा रही है।
बाइट,,गीता प्रेस ट्रस्टी
पीटीसी
Comments
Post a Comment