चंद्रकांती रमावती देवी पीजी कालेज में संपन्न हुआ राष्ट्रीय संगोष्ठी, नई शिक्षा नीति पर हुई परिचर्चा, पुरानी धरोहर को सजाकर नई पीढ़ी को जागरूक करने की किया गया चर्चा

गोरखपुर जिले के गुरु महायोगी गोरखनाथ विश्व विद्यालय सहित चंद्रकांती रमावती देवी पीजी कालेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय  संगोष्ठी का आयोजन किया गया 

जिसका आज समापन किया गया जिसमें दिल्ली सहित कई प्रदेश के जाने माने शिक्षा विद नई अपने अपने विचार को प्रस्तुत किया और लोगो ने पुरानी संस्कार सभ्यता सहित आज के नई शिक्षा पद्धति में हो रही कठिनाई को सुलभ बनाने  को परि चर्चा किया साथ ही साथ एक कई भाग में गोष्ठी पर चर्चा हुआ  जहा शुभारंभ के दौरान राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन ने किया और महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्व विद्यालय में मुख्यातिथि मुख्यमंत्री रहे तो आज समापन के दौरान चंद्रकांती रामावती देवी पीजी कालेज में समापन में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त बिभ्राट  सिंह कौशिक रहे इस समय कार्यक्रम में पीजी कालेज की प्राचार्य अपर्णा मिश्रा सहित कालेज को समस्त शिक्षिका और शिक्षक छात्र मौजूद रहे वही छात्रों में उसकी प्रचार कर जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया 

आज समापन समारोह में प्रदेश के विद्वान कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत किए है आइए जानते है क्या इस संगोष्ठी रखने का मूल मंत्र है 
, प्रोफेसर अपर्णा मिश्रा

Comments