सांसद के नाम का लेटर पैड व फेक ईमेल आईडी बनाकर अधिकारियों झूठी शिकायत करने वाला गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया हैं। जिसने बांसगांव से बीजेपी के सांसद कमलेश पासवान का लेटर पैड व फर्जी ईमेल आईडी बनाकर अधिकारियों की शिकायत कर रहा था।गिरफ्तार आरोपी शंभू नाथ गुप्ता पुत्र राज किशोर गुप्ता पथरदेवा जनपद देवरिया का रहने वाला है।इसके खिलाफ सम्भागीय लेखाधिकारी (खाद्य)गोरखपुर सम्भाग नागेंद्र सिंह ने रामगढ़ ताल थाने पर लिखित तहरीर देकर शिकायत किया था।जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर। पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गई।जांच पड़ताल के दौरान आरोपी शंभू नाथ गुप्ता का नाम प्रकाश में आते ही पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इसने पूरा मामला खुलकर सामने आ गया ।
शंभू नाथ गुप्ता ने बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान के नाम से लेटर पैड बनवाया और सांसद का एक फर्जी ईमेल आईडी बनाकर अधिकारियों की शिकायत करता था।खाद रसद विभाग द्वारा खरीफ विवरण वर्ष 2023-24 में क्रय केंद्र से मिल तक खदान परिवहन का ठेका इसको मिला था।अनियमितता किए जाने पर खाद विभाग द्वारा इसका ठेका निरस्त कर दिया गया।इसके बाद इसने बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान का फर्जी लेटर पैड तैयार कर उनका फर्जी ईमेल आईडी बनाया औऱ जिन लोगों ने इसका ठेका निरस्त किया उसके खिलाफ अधिकारियों से झूठी शिकायत कर दी। एसपी सिटी अखिलेश्वर के दौरान पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस आरोपी ने बासगांव के सांसद का फर्जी लेटर पैड व फर्जी ईमेल आईडी बनाकर अधिकारियों से झूठी शिकायत किया।जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल के दौरान इसको गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है
Comments
Post a Comment