गोरखपुर...हादसाः बच्चों से भरी स्कूल बस खड्ड में पलटी, दो बच्चियों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
गोरखपुरः यूपी के गोरखपुर में स्कूल बस के चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया. डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूल से महज कुछ ही दूरी पर पहुंची बच्चों से भरी बस पेड़ से टकराकर खड्ड में पलट गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. बस से स्कूल आ रहे अलग-अलग गांव के एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए. ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन की मदद से घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल बच्चों को जिला चिकित्सालय इजाल के लिए भेजा गया. यहां दो बच्चों की मौत हो गई.
गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के उधनापार के पास शुक्रवार की सुबह डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में यूएस सेंट्रल एकेडमी की स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे में सगुआ गांव निवासी सातवीं की छात्रा प्रतिभा (14) और मठिया बारीगांव निवासी साक्षी पांडेय (8) की मौत हो गई. वहीं आठ बच्चे घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई थी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम लगा दिया. पुलिस और प्रशासिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया.
गोरखपुर के सिकरीगंज के ढेबरा उधनापार में स्थित यूएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल की बस अलग-अलग गांव के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. स्कूल से महज तीन सौ मीटर पहले डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे में साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि प्रतिभा को जिला अस्पताल भेजा गया. रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में एक दर्जन से से अधिक स्कूली बच्चे घालय हो गए. इन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
गोरखपुर के सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि प्रातः लगभग 9 बजे के आसपास प्राइवेट स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक को सूचना दी गई. हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए. उसके बाद एंबुलेंस भेजकर लाया गया. दो बच्चियों की अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई. अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है. पीएचसी पर 8 बच्चों और अन्य को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. सभी की हालत स्थिर है.
गोरखपुर के एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि यूएस सेंट्रल एकेडमी की बस सुबह बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी. स्कूल से 100 मीटर पहले सुबह 9 से 9.30 बजे के करीब सड़क किनारे खाई में पलट जाने से हादसा हुआ है. हादसे में घायल बच्चों को निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाया गया. मामूली चोट लगे बच्चों को इलाज के बाद उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. प्रतिभा और साक्षी नाम की बच्चियां गंभीर रूप से घायल रही है. उनकी मौत हो गई है. कुछ बच्चे इलाजरत है. उनका इलाज चल रहा है.
ये बच्चे हुए घायलः
1. आयुष (14 वर्ष) पुत्र शिवकुमार निवासी तिवारीपुर, सिकरीगंज गोरखपुर
2. अभिनव (14 वर्ष) पुत्र राकेश सिंह निवासी हरिहरपुर, सिकरीगंज गोरखपुर
3. अंश (13 वर्ष) पुत्र शिवकुमार निवासी तिवारीपुर, सिकरीगंज गोरखपुर
4. रौनक (12वर्ष) पुत्र गोपाल चंद, निवासी नरायनपुर, सिकरीगंज गोरखपुर
5. प्रज्ज्वल (13 वर्ष) पुत्र गोपाल चंद निवासी- नरायनपुर, सिकरीगंज गोरखपुर
6. मानवी शुक्ला (7 वर्ष) पुत्री योगेश शुक्ल निवासी सहुआ, सिकरीगंज गोरखपुर
7- श्रेया (8 वर्ष) पुत्री दीनानाथ निवासी सहुआ, सिकरीगंज गोरखपुर
Comments
Post a Comment