गोरखपुर...यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कांग्रेस की यूपी यात्रा पर कसा तंज, कहा- देश का बंटवारा करने वाले देश क्‍या जोड़ेंगे

 गोरखपुर...यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कांग्रेस की यूपी यात्रा पर कसा तंज, कहा- देश का बंटवारा करने वाले देश क्‍या जोड़ेंगे



गोरखपुरः यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कांग्रेस की दिसंबर से शुरू हो रही यूपी यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्‍होंने तो देश को ही तोड़ दिया था. वे क्‍या जोड़ेंगे. देश को कहीं जा‍तिवाद, कहीं भाषा-सभ्‍यता, संप्रदाय पर विभाजन करने में उनकी बड़ी भारी भूमिका रही है. जिन लोगों ने देश का बंटवारा किया, वे देश को क्‍या जोड़ेंगे. उन्‍होंने कहा कि 2024 में भाजपा जीतेगी. तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्‍द्र मोदी होंगे. देश के उन तीन राज्यों के साथ तेलंगाना के लोगों ने जाहिर कर दिया है कि आने वाले 2024 फिर से नरेन्‍द्र मोदी और भाजपा का है.  

 

निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री मत्‍स्‍य डा. संजय निषाद ने शनिवार को नौसड़ चौराहा से पद यात्रा की. यहां से वे राप्‍ती तट पर पहुंचे. यहां पर रीवर रैचिंग मत्‍स्‍य अंगुलिका संचय और निषाद राज बोट योजना का शुभारंभ यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ किया. इसके बाद एनेक्‍सी भवन सभागार में विभागीय कृषि गोष्‍ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यहां पर तीन मंडलों की रवि उत्‍पादकता गोष्‍ठी का आयोजन है. इसके माध्‍यम से किसानों के खाद्यान्‍न उत्‍पादन को बढ़ाना और उनकी समस्‍याओं का निवारण करते हुए उन्‍हें सभी प्रकार के इनपुट समय से उपलब्‍ध हो जाएं. इसकी व्‍यवस्‍था के लिए आज यहां गोरखपुर मंडल, आजमगढ़ मंडल और बस्‍ती मंडल के हमारे अधिकारियों-किसानों का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित है.

 

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य संपदा योजना के तहत नदियों को पुर्नजीवित करने का कार्यक्रम चला है. नदी के प्रदूषण को मुक्‍त करके राज्‍य के भीतर मत्‍स्‍य पालन को बढ़ाए जाने की दृष्टि से जो प्रयास किया जा रहा है, उसके तहत गोरखपुर के राप्‍ती तट पर दो लाख से अधिक म‍छलियों के बीज यहां पर डाले गए हैं. इससे नदिया साफ होंगी और मत्‍स्‍य पालन करने वाले निषाद, केवट बिंद और मछुआ समाज के लोगों के जीविकोपार्जन को ताकत मिलेगी. साल 2014 में सरकार बनने के बाद नीली क्रांति के लिए आह्वान किया था. इसके बाद उन्‍होंने आवश्‍यकता से अधिक उत्‍पादन करके उसका दुनिया के भीतर उसका निर्यात किया जा सके, इस दृष्टि से विभिन्‍न योजनाओं को शुरू किया. इसी योजना के तहत प्रधानमंत्री संपदा योजना भी है. जिसमें हर जिले का लक्ष्‍य निर्धारित है. उत्‍तर प्रदेश सरकार भी इन योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है.

 

कृषि मंत्री ने कहा कि निषादराज बोट योजना भी प्रारंभ की है. अनुदान पर बहुत कम राशि में उन्‍हें बोट देकर उन्‍हें प्रोत्‍साहित कर रही है. जिससे वे परम्‍परागत ढंग से घाट पर अपने जीविकोपार्जन के माध्‍यम से साथ जनता को सुविधा दे सकें. भगवान श्रीराम जी को भी निषादराज ने पार कराया था. संजय निषाद जी के इस अभियान को योगी आदित्‍यनाथ जी ने आशीर्वाद दिया है. प्रधानमंत्री जी वाराणसी से लोकसभा का प्रतिनि‍धित्‍व भी करते हैं. विकसित संकल्‍प भारत यात्रा के उनके दो कार्यक्रम भी रखे गए हैं. वे वहां के लोगों से संवाद भी करते हैं. विकसित संकल्‍प भारत यात्रा के दो कार्यक्रम में वे लोगों और किसानों से भी वार्ता करेंगे. इस दौरान वे शिलान्‍यास और लोकार्पण करेंगे.

 

इस अवसर पर यूपी के कैबिनेट मंत्री मत्‍स्‍य डा. संजय निषाद ने कहा कि कृषि को बढ़ावा देने के लिए मंडलीय बैठक का आयोजन किया गया है. उन्‍हें कहा कि मत्‍स्‍य पालन भी उसी के अंतर्गत आता है. प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य संपदा योजना के अंतर्गत मत्‍स्‍य पालन को बढ़ावा देन के साथ नदियों को प्रदूषण मुक्‍त करने के अभियान को जोर-शोर से आगे बढ़ाया जा रहा है. उत्‍तर प्रदेश में नदियों में एक करोड़ की मछली डाली जा रही है. इसके माध्‍यम से वे लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. वे लोगों को बता रहे हैं कि मछली को बढ़ने दीजिए और प्रतिबंधित जाल मत डालिए. म‍छली को बढ़ने दीजिए. हर साल इस राप्‍ती नदी के घाट पर म‍छली डाली जा रही है. पिछले वर्ष भी डाली गई है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस घाट का सुंदरीकरण किया गया है. मछुआ कल्‍याण कोष के माध्‍यम से उन मछुआरों को जिनके पास आयुष्‍मान कार्ड नहीं हैं, उन्‍हें भी 5 लाख रुपए की स्‍वास्‍थ्‍य बीमा की सुविधा प्रदान की जा रही है. इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य समाज के लोगों को जागरूक करना है.

बाइट, सूर्य प्रताप शाही,कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश

बाइट,, ड्रा संजय निषाद कैबिनेट मत्स्य मंत्री उत्तर प्रदेश

Comments