फर्टिलाइजर कैंपस में प्रदर्शनी लगाई गई विलुप्त हो चुके मोटे अनाज कोदो, सावा, टागुण, बाजरा, मड़वा,मोटा चावल जैसे पुरानी खाद्य सामग्री के प्रति लोगो में रुझान की कमी
गोरखपुर एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र श्री अन्न योजना अंतर्गत आज फर्टिलाइजर कैंपस में प्रदर्शनी लगाई गई विलुप्त हो चुके मोटे अनाज कोदो, सावा, टागुण, बाजरा, मड़वा,मोटा चावल जैसे पुरानी खाद्य सामग्री के प्रति लोगो में रुझान की कमी को ध्यान में रखते प्रचार प्रसार करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुरानी खाद्य सामग्री लोगों के स्वास्थ्य के प्रति बेहतर मानी जाती है यह आज के युग का नहीं बल्कि वैज्ञानिकों का मानना है जिसको प्रचार प्रसार कर खाद्य सामग्री को प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगो को जागरूक करने की एक प्रयास है बड़े-बड़े मॉल और बाजारों में पुरानी खाद्य सामग्री नहीं मिलती है जिसके कारण तरह तरह की खाद्य सामग्री खाने की वजह से कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है आज के दौर में पुरानी सामग्री को लोग खाना पसंद नहीं करते मोटे अनाज जिसमे पौष्टिक आहार मिलते हैं
आज के नए जेनरेशन में वह चीज खाद्य सामग्री में नहीं सामिल की जा रही हैं सेवन तो लोग बड़े शौक से कर रहे हैं मगर उसे स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ेगा इसका किसी को किसी प्रकार की चिंता नहीं है आज गोरखपुर एसएसबी प्रशिक्षण कैंप में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया
बाइट ,,, स्टाल लगाने वाला
बाइट,, एसएसबी कमांडर
बाइट,,अखिल कुमार एडीजी गोरखपुर जोन
Comments
Post a Comment