ससुराल के जल से जलाभिषेक कर रामलाला का होगा प्राण प्रतिष्ठा,नेपाल से आया जल रथ गोरखनाथ मंदिर से अयोध्या रवाना

ससुराल के जल से जलाभिषेक कर रामलाला का होगा प्राण प्रतिष्ठा,नेपाल से आया जल रथ गोरखनाथ मंदिर से अयोध्या रवाना 




गोरखपुर:अयोध्या में भगवान राम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठान में
भगवान राम के ससुराल जनकपुर यानी नेपाल के लोग अपने दामाद के महल में प्रवेश को लेकर आतुर हैं. अपने राम और जानकी (सीता) के स्वागत को लेकर विभिन्न कार्यक्रम और अपना सहयोग कर रहे हैं.अयोध्या में रामलला के जलाभिषेक के लिए नेपाल की नदियों का जल एकत्रित किया गया है. बागमती, नारायणी, गंगा सागर, दूधमति, काली, गंडकी, कोशी, कमला आदि नदियों का जल भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के समय पूजन विधि में उपयोग किया जाएगा. सभी नदियों का जल नेपाल से आज गोरखनाथ मंदिर पहुंचा गोरखनाथ मंदिर में प्रधान पुजारी कमलनाथ जी द्वारा आरती कर रामलला के लिए नेपाल से आए हुए जल को गोरखनाथ मंदिर से जल रात को रवाना किया जो आज देर रात या कल अयोध्या पहुंचेगा.


नदियों के पवित्र जल को गहवा माई रथ यात्रा सरि के साथ नेपाल हिंदू परिषद की ओर से जनकपुर से अयोध्या ले जाया जा रहा है. 


और राम मंदिर को लेकर नेपाल में राम भक्त काफी उत्साहित दिख रहे हैं. नेपाल से पहुंचे राम भक्त काफी उत्साहित भी है जैसे-जैसे रथ नेपाल के जनकपुर से रवाना हुआ पूरे रास्ते भर रथ का स्वागत किया यहां तक गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पहुंचने लोगों में काफी उत्साह देखा नाश्ते और झूमती भगवान राम का जयकारे लगाते हुए गोरखनाथ मंदिर तक पहुंचे फिर यहां पूजन आरती करने के बाद भक्ति रथ लेकर अयोध्या के लिए प्रस्थान किया.

Comments