चौकीदारों को मिला सम्मान तो खिल उठे चेहरे

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर जिले में पुलिस विभाग अपने सूत्रों को मजबूत और सुसज्जित करने के लिए जिले के सभी थाना अध्यक्षों को पुलिस के आला अधिकारियों ने कमर कस के रहने और सूत्रों को मजबूत करने के लिए हितायत दिया है

 ग्रामीण अंचल क्षेत्र में पुलिस को मजबूत बनाने में चौकीदारों की अहम भूमिका रहती है हर ग्राम सभा में एक-एक चौकीदार गांव के हर गतिविधियों पर नजर रखता है आज चौकीदारों को मजबूत करने के लिए हर थानेदार अपने-अपने थाने पर चौकीदारों के साथ मीटिंग करके अपराध पर कैसे अंकुश लगाए उसका मंत्र दिया है गोरखपुर जिले के गुलरिया थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने भी थाना क्षेत्र के समस्त चौकीदारों के साथ गुलरिया थाना परिसर में बैठक करके उनकी पहचान अंग वस्त्र को देकर उन्हें सम्मानित करने का काम किया वही चौकीदारों के चेहरे पर भी मुस्कान देखने को मिली है

 जो चौकीदार कभी अपने थानेदार से डर-डर के दूर रहते थे आज अपने आप को थानेदार के बगल में खड़े होकर सम्मानित होने का  सम्मान मिला है उससे वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस किए है आज जो और उन्हें अपना अंग बताने का कार्य जो थानेदार शशि भूषण राय ने किया है वह काबिले तारीफ है चौकीदारों के मनोबल को आज थानेदार ने बढ़ा दिया है और कहां है कि गांव में होने वाले अपराधिक गतिविधियों पर चौकीदार की पैनी नजर होनी चाहिए और तत्काल थाने की पुलिस को उन गतिविधियों के बारे में पुलिस आला अधिकारियों को सूचना देनी चाहिए

Comments