आईएमए प्रेसिडेंट डा ० स्मिता जयसवाल के साथ उपाध्यक्ष डा. संजीव सिंह‚ डा. ओंकार राय व डा. संतोष शंकर रे‚ कोषाध्यक्ष डा. नीरज श्रीवास्तव‚ संयुक्त सचिव डा. प्रकाश चंद्र शाही‚ पुस्तकालय मंत्री डा. अभिनीत बाजपेई‚ आडिटर डा. अजय शुक्ला व संयुक्त सचिव डा. भारतेंद्र जैन ने पद एवं गोपनयीता की ली शपथ
आईएमए प्रेसिडेंट डा ० स्मिता जयसवाल के साथ उपाध्यक्ष डा. संजीव सिंह‚ डा. ओंकार राय व डा. संतोष शंकर रे‚ कोषाध्यक्ष डा. नीरज श्रीवास्तव‚ संयुक्त सचिव डा. प्रकाश चंद्र शाही‚ पुस्तकालय मंत्री डा. अभिनीत बाजपेई‚ आडिटर डा. अजय शुक्ला व संयुक्त सचिव डा. भारतेंद्र जैन ने पद एवं गोपनयीता की ली शपथ
गोरखपुर आइएमए कार्यालय सीतापुर आई हास्पिटल में शुक्रवार कोे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. स्मिता जायसवाल समेत सभी पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है।
मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा.आशुतोष कुमार दूबे ने नई कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं दी है
अध्यक्ष ड़ा. स्मिता जयसवाल ने कहा कि संगठन को और मजबूत करने के लिए सदस्यों की संख्या बढाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों के सहयोग से आइएमए के सामाजिक सरोकार का दायरा और बढाया जाएगा।
वही पूर्व प्रेसिडेंट आई एम ए डा जेपी जयसवाल ने कहा की हमेशा डाक्टर सदस्य आई एम ए के हित का संगठन काम करता रहा है और उससे भी बेहतर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा स्मिता जयसवाल के नेतृत्व में करेगा सभी पदाधिकारी गण को हमारा सहयोग मिलेगा और सभी को बधाई देता हूं
अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष डा. संजीव सिंह‚ डा. ओंकार राय व डा. संतोष शंकर रे‚ कोषाध्यक्ष डा. नीरज श्रीवास्तव‚ संयुक्त सचिव डा. प्रकाश चंद्र शाही‚ पुस्तकालय मंत्री डा. अभिनीत बाजपेई‚ आडिटर डा. अजय शुक्ला व संयुक्त सचिव डा. भारतेंद्र जैन ने पद एवं गोपनयीता की शपथ ली। सचिव के पद पर डा. अमित मिश्रा इस वर्ष भी कार्य करेंगे। इसके अलावा आइएमए द्वारा संचालित मंदबुद्धि बाल संस्थान की अध्यक्ष ड़ा. अंजु जैन व सचिव डा. राकेश कुमार सिंह ने भी पदभार ग्रहण किया। ॥ आइएम के पूर्व अध्यक्ष डा. राजेश गुप्ता ने आगतों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डा. शिव शंकर शाही‚ डा. सीमा शाही‚ डा. आरपी त्रिपाठी‚ डा. वाई सिंह‚ डा. इमरान अख्तर‚ डा. एके चतुवæदी‚ डा. आरपी शुक्ला‚ डा. मीनाक्षी गुप्ता‚ डा. बबीता शुक्ला‚ डा. दीप्ति चतुर्वेदी समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment