गोरखपुर में युवती से असलहा सटाकर गैंगरेप: अकेली पाकर घर में घुसे मनबढ़ युवकों ने की दरिंदगी, पुलिस से शिकायत करने पर पूरे परिवार को पीटा
गोरखपुर में युवती से असलहा सटाकर गैंगरेप: अकेली पाकर घर में घुसे मनबढ़ युवकों ने की दरिंदगी, पुलिस से शिकायत करने पर पूरे परिवार को पीटा
गोरखपुर में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। उसके ही गांव के के एक नहीं बल्कि 7-8 लड़कों ने युवती को असलहा सटाकर बारी-बारी से उसके साथ दरिंदगी की। युवती चिखती-चिल्लाती रही, लेकिन दरिंदों ने उसकी एक ना सुनी। आरोपी उसे मारे-पीटे और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोपियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब युवती के माता-पिता और भाई किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे।
घटना सहजना इलाके के एक गांव में 9 दिसंबर के रात करीब 8 बजे की है। घटना के बाद जब पीड़िता के घर वाले घर पहुंचे तो युवती ने उन्हें आपबीती बताई। परिवार ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची भी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में आरोपियों का मनोबल और बढ़ गया। रात 11 बजे 8-10 आरोपी एक साथ फिर पीड़िता के घर पर चढ़ गए। सभी ने मिलकर पीड़िता के घर वालों की पिटाई की और फिर धमकी दिया कि 'अगर पुलिस से शिकायत की तो सभी की हत्या हो जाएगी। लाश भी नहीं मिलेगी।'
दो दिन बाद दर्ज हुई FIR
मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने इस मामले सोमवार देर रात 7 नामजद सहित 3 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पहले तो पुलिस ने इस मामले को छिपाने की कोशिश की। लेकिन, जब दिल दहला देने वाली यह घटना जग-जाहिर हो गई तो पुलिस अफसर इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। अफसर अपना बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं।
अकेली पाकर घर में घुस गए आरोपी
सहजनवा इलाके के एक गांव की रहने वाली विशेष समुदाय की पीड़िता ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया है, 9 दिसंबर की रात उसके माता-पिता और भाई किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। वह घर पर अकेली थी। तभी उसके ही गांव के रहने वाले विकास गुप्ता, आकाश गुप्ता, दो सगे भाई अनूप गुप्ता और आलोक गुप्ता, अशोक गुप्ता और रमेश घर में घुस गए।
घर में घुसते ही आरोपियों ने युवती को असलहा सटा दिया और फिर उसके साथ बारी-बारी से दरिंदगी की। इस बीच युवती चिखती-चिल्लाती रही। आरोपियों से छोड़ देने की मिन्नतें करती रही। लेकिन, उन्होंने उसकी एक ना सुनी और उल्टा उसके साथ मारपीट करते हुए उसे धमकी भी देने लगे। आरोपियों ने पीड़िता को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए यह बात किसी को ना बताने की भी धमकी दी। युवती की हालत बिगड़ता देख आरोपी उसे उसी हालत में छोड़कर फरार हो गए।
गैंगरेप के बाद पूरे परिवार को पीटा
पीड़िता ने बताया, कुछ देर बाद उसके परिवार के लोग भी आ गए। उसने परिजनों को आपबीती बताई और फिर डॉयल 112 और महिला हेल्पलाइन पर फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस पहुंची भी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद रात 11 बजे आरोपी फिर लाठी-डंडे से लैस होकर पीड़िता के घर पहुंचे और उसके माता-पिता और भाई की बुरी तरह पिटाई की। इसके बाद सभी धमकी देते हुए फरार हो गए।
7 नामजद समेत 10 पर FIR
फिलहाल, सोमवार की रात युवती की तहरीर पर पुलिस ने विकास गुप्ता, आकाश गुप्ता, दो सगे भाई अनूप गुप्ता और आलोक गुप्ता, अशोक गुप्ता और रमेश के खिलाफ IPC की धारा 147, 376- D, 323, 504, 506, 452 के तहत केस दर्ज कर लिया है। सहजनवा थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने बताया, केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। जांच और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment