स्वर्ण व्यवसायी को असलहा दिखाकर लूट करने वाले दोनों बदमाश हुए गिरफ्तार।



स्वर्ण व्यवसायी को असलहा दिखाकर लूट करने वाले दोनों बदमाश हुए गिरफ्तार।

-स्वर्ण व्यापारी को तमंचा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशो को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई।आभूषण,नगदी,एक पिस्टल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया है आपको बताते चले की 8 तारीख को शाम 7:00 बजे के करीब गुलरिहा थाना क्षेत्र के चंबल घाटी चौराहे पर आभूषण की दुकान करने वाले राजेश अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे।तभी रास्ते में बामत भट्टे के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनको असलहा दिखाकर उनकी मोटरसाइकिल लूट ली गई


।जिसकी डिक्की में आभूषण व नगदी के अलावा तिजोरी की चाभी और कुछ जरूरी कागजात थे।घटनास्थल से महज एक किलोमीटर दूरी पर पुलिस ने लावारिस हाल में उनकी मोटरसाइकिल को बरामद किया था।लेकिन डिक्की में रखे सोने चांदी के जेवर दुकान व तिजोरी की चाबी और दुकान अन्य जरूरी कागजात और नगदी लेकर फरार हो गए।वही घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने घटना के जल्द खुलासे के एसओजी,सर्विस लांस के साथ ही पुलिस की कई टीमो को लगाया था।वही टीम के हाथ सफलता लगी।जहाँ कई सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यो के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लूट की गई।आभूषणों और अन्य जरूरी सामान को बरामद किया है।घटना का मास्टरमाइंड पवन साहनी पहले भी एक गैस एजेंसी मैनेजर से लूट की घटना को अंजाम दिया था। जो अभी 15 दिन पहले जमानत पर छूट कर बाहर आया था। इसके ऊपर पहले से ही गुलरिहा और चिलुआताल थाना में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान गोरखपुर के एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए सर्विस लांस,एसओजी के अलावा पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था।जिसमें टीम के हाथ सफलता लगी और घटना में शामिल दोनों आरोपियों पवन साहनी और लक्ष्मण निषाद को गिरफ्तार क
कर इनकी निशानदेही पर लूटी गई। सोने चांदी के जेवरात,दुकान की चाबी कई जरूरी कई दस्तावेज घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व एक पिस्टल,दो जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद किया गया है घटना का मास्टरमाइंड पवन साहनी पुत्र अर्जुन साहनी गैस एजेंसी मैनेजर से लूट की घटना में पहले भी जेल जा चुका है। विगत 15 दिन पहले यह जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था।फिर अपने साथी लक्ष्मण निषाद पुत्र जीतू निषाद के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।मास्टरमाइंड पवन साहनी का एक पुराना आपराधिक इतिहास है।घटना कारित करने से पहले इन लोगों ने दुकान से घर तक की रेकी किया।फिर  बाद इस घटना को अंजाम दिया।वहीं इस घटना के जल्द और सफल अनावरण करने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है।
डॉ गौरव ग्रोवर एसएसपी गोरखपुर

Comments