गोरखपुर...बाबरी विध्वंस: 6 दिसंबर को लेकर चला सघन चेकिंग अभियान, रेलवे स्टेशन पर परखी गई सुरक्षा व्यवस्था
गोरखपुर...बाबरी विध्वंस: 6 दिसंबर को लेकर चला सघन चेकिंग अभियान, रेलवे स्टेशन पर परखी गई सुरक्षा व्यवस्था
गोरखपुर: बाबरी मस्जिद विध्वंस के दिन 6 दिसंबर को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए. रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर आने वाली यात्रियों के समान के साथ रेलवे स्टेशन पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया. रेलवे पुलिस ने डॉग स्क्वायड और अत्याधुनिक चेकिंग डिवाइस के अलग-अलग प्लेटफार्म पर जांच पड़ताल की और सुरक्षा के इंतजामों को परखा.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 6 दिसंबर 1992 अयोध्या विध्वंस को लेकर रेलवे पुलिस ने बुधवार को सुरक्षा के खास इंतजाम किए. आरपीएफ और जीआरपी ने चप्पे-चप्पे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. आरपीएफ के साथ डॉग स्क्वाड और चेकिंग टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म पर रखे सामानों की जांच की और यात्रियों से उनके सामान के बारे में पूछताछ भी की. डॉग स्क्वॉड के साथ ही सामानों की सुरक्षा को रखने वाली टीम ने प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर प्लेटफार्म नंबर 9 तक सघन चेकिंग अभियान चलाया.
गोरखपुर के एसपी रेलवे डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर को लेकर के पूरा पुलिस प्रशासन अलर्ट है. रेलवे पुलिस द्वारा भी चेकिंग कराई जा रही है. डॉग स्क्वायड की टीम और संसाधनों के साथ सभी स्टेशनों पर चेकिंग करा रहे हैं. प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया ड्यूटी अलर्ट है. एस्कॉर्ट ड्यूटी में लगे वालों को भी पूरी तरह से ब्रीफ करके भेजा जा रहा है. अभी तक पूरी शांति है और भविष्य में भी उम्मीद है कि पूरी शांति रहेगी.
Comments
Post a Comment