गोरखपुर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल पहुंचेंगे
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 18 दिसंबर को गोरखपुर पहुंचेंगे। वे यहां तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद 20 दिसंबर को वापस लौटेंगे।
शिव प्रताप शुक्ल सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वे बेतियाहाता स्थित अपने आवास पर जाएंगे। शाम को वे सूर्यकुंड के सिधारीपुर में देवेन्द्र द्विवेदी के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचकर शामिल होंगे।
अगले दिन यानी 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे बलिदान दिवस पर मंडलीय कारागार पहुंचकर पं. राम प्रसाद बिस्मिल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 20 दिसंबर को पूर्वाह्नन 11:30 बजे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में आयोजित स्वर्ण पदक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खेल के क्षेत्र में अप्रतीम योगदान देने वाले खिलाड़ियों और प्रमोटर्स को सम्मानित करेंगे।
Comments
Post a Comment