गोरखपुर शहर में पकड़ा गया हलाल प्रोडक्ट,फूड विभाग ने की छापेमारी

*गोरखपुर शहर में पकड़ा गया हलाल प्रोडक्ट,फूड विभाग ने की छापेमारी*



गोरखपुर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हलाल प्रोडक्ट को बैन करने के बाद फूड विभाग एक्टिव मुड़ में नजर आ गया है प्रदेश के प्रत्येक जिले में फूड विभाग छापेमारी कर रहा है वही गोरखपुर जिले में भी आज छापेमारी के तीसरे दिन भी गोरखपुर शहर में विभिन्न मॉल, मार्ट में छापेमारी की कार्यवाही किया।छापामारी के दौरान मोहद्दीपुर स्थित एक मार्ट से भारी मात्रा में हलाल प्रोडक्ट को पकड़ा गया है।



उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में हलाल लिखे हुए प्रोडक्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है।शासन की आदेश के बाद गोरखपुर में फूड विभाग सक्रिय हो गया। पिछले तीन दिनों से विभिन्न मॉल,मार्ट या सुपर मार्केट में फूड विभाग की छापेमारी लगातार जारी है। आज शहर के एक मार्ट में भारी मात्रा में हलाल लिखा हुआ विभिन्न प्रोडक्ट को फूड विभाग टीम ने जब्त किया है।असिस्टेंट कमिश्नर फूड के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में मार्ट के अंदर से चिप्स चॉकलेट मिठाइयां व अन्य कई प्रकार के खाद्य सामग्री को बरामद किया गया। जिन पैकेट पर हलाल लिखा हुआ था इन सभी उत्पादों को नियम के तहत सील किया गया और अपनी कब्जे में लेकर जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा गया है।  अब इस तरह के प्रोडक्ट को ना बचा जा सकता है ना ही बनाया जा सकता है और ना ही स्टॉक किया जा सकता है।ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।जिले के हलाल प्रोडक्ट पकड़े जाने का यह पहला मामला नहीं है।अधिकारियों ने कहा कि आगे भी छापेमारी की कार्रवाई चलती रहेगी।इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि अगर किसी के दुकान या गोदाम पर हलाल लिखा हुआ कोई भी प्रोडक्ट है तो वह तत्काल उसे वहां से हटा दें। खबर लिखे जाने तक छापेमारी चल रही है और अधिकारी दिन भर कार्यवाही के बाद अपनी प्रतिक्रिया देने को तैयार है

Comments