गोरखपुर जिले में एक वाक्या अजब गजब देखने को मिला है ,,लेटर वायरल

वायरल लेटर

स्लग-गोरखपुर जिले में एक वाक्या अजब गजब देखने को मिला है जहा एक व्यक्ति ने कमिश्नर से लेटर लिखा की हमारे सपने में भगवान आए थे और कहे की तुम्हे भारत रत्न मिलेगा मांग करो वही अधिकारियों से गुहार लगाने लगा अधिकारी भी उसकी आवेदन पत्र को फॉरवर्ड करते रहे और वह लेटर इस समय बड़े तेजी के साथ सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है मेरी अंतरात्मा कह रही है मुझे भारत रत्न पुरस्कार मिलना चाहिए

 

बाइट,,,विनोद कुमार गौड़ वरिष्ठ समाज सेवी गोरखपुर


गोरखपुर जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी विनोद कुमार गौड़ जी ने कहा कि मैं एक ग्रह साधु और मैं पिछले कई वर्षों से गृहस्थ आश्रम में रहकर साधु का कार्य कर रहा हूं।मेरी अंतरात्मा एक दिन मुझे कहीं मैं समाज सेवा में बढ़-चढ़कर सहयोग किया है तो मुझे भारत रत्न मिलना चाहिए। उसे सपने में मुझे चार रास्ते भी बताए गए पहला रास्ता पैडलेगंज गोरखपुर की चौकी इंचार्ज के माध्यम से मुझे मिल सकता है दूसरा थाना अध्यक्ष कैंट के माध्यम से मुझे पुरस्कार मिल सकता है ।तीसरा सांसद गोरखपुर रवि किशन के माध्यम से मुझे पुरस्कार मिल सकता है और चौथा जो अंतर्यामी भी है।गोरखपुर के कमिश्नर सर के माध्यम से मुझे यह पुरस्कार मिल सकता है और यही लोग मेरी बात भारत सरकार तक पहुंचा सकते हैं। इन सभी से मैं मिला हूं। केवल इंस्पेक्टर कैंट से मेरी मुलाकात नहीं हो पाई है। इनका समर्थन राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने भी किया है

बाइट:-विनोद कुमार गौड़,भारत रत्न की मांग करने वाला

Comments