गोरखपुर जिले सेतु निगम के अधिकारियों को लापरवाही,, ओवर ब्रिज का निर्माण मुख्यमंत्री ने किया मगर पुल का सफाई न होने से पुल पर उगे पौधे अभी तक नही जले स्ट्रीट पुल पर लगी लाइट
गोरखपुर जिले सेतु निगम के अधिकारियों को लापरवाही,, ओवर ब्रिज का निर्माण मुख्यमंत्री ने किया मगर पुल का सफाई न होने से पुल पर उगे पौधे अभी तक नही जले स्ट्रीट पुल पर लगी लाइट
गोरखपुर जिले जब-जब मुख्यमंत्री आते हैं तो करोड़ों रुपए की योजनाओं का लब गोरखपुर की जनता को देने का काम करते हैं पुल पुलिया ओवर ब्रिज सहित कई ऐसे नए काम को आयाम देते हैं जिससे गोरखपुर ही नही बल्कि की पूरे पूर्वांचल का विकास हो देवरिया रोड से कुशीनगर रोड को जोड़ने वाली फुटहवा से सोनबरसा रेलवे क्रॉसिंग पर मुख्यमंत्री ने ओवर ब्रिज बनवा करके लोकार्पण किया लेकिन उसे ओवर ब्रिज की दशा को देखरेख करने वाला कोई नहीं रहा उसे ओवर ब्रिज पर पौधे उगाए हैं
और उसे ओवर ब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट कभी जली ही नहीं स्थानीय लोगों की उम्मीद थी की लाइट जलेगी तो चोरी की छिनैती दुर्घटनाएं सहित और अन्य घटनाएं नहीं होगी जबकि प्राचीन मंदिर मां तरकुलही का मुख्य रास्ता कुशीनगर के लोगो का है लेकिन सिर्फ निगम के अधिकारियों ने अपने लापरवाही की प्रकाष्ठा को इस ओवरब्रिज पर दिखा दिया है जिससे यह न तो पुल की साफ सफाई हो पा रही है रात में में घटनाए हो रही है इसकी आज तक स्ट्रीट लाइट ही जली है स्थानीय लोगों का कहना है महाराज जी काम तो किया मगर अधिकारी उनके मंसूबे पर पानी फेर दे रहे हैं
महाराज जी काम करके गोरखपुर को गोरखपुर बना दिया लेकिन अधिकारियों की भ्रष्टाचार के कारण अधिकारियों के कार्य गुजारी के कारण काम तो कर रहे हैं लोग लेकिन जिस तरह से करना चाहिए कर नहीं पा रहे है पेश है गोरखपुर से हरेंद्र दुबे की एक रिपोर्ट
वाक पॉप
वाक थ्रू
Comments
Post a Comment