दीपक तले अंधेरा कहवात पर लगी मुहर ? पुलिस के सह पर भू माफिया का कारनामा
गोरखपुर जिले दबंग भू माफियाओं का इस कहर देखने को मिल रहा हैं, जीडीए के अधिकारियों के मना और नोटिस तामील के बाद भी पोखरे की जमीन पर बिना नक्सा पास कराए निर्माण करवाते चले आ रहे है ताजा मामला गोरखनाथ मंदिर के पीछे रसूलपुर तीन तल्ला मस्जिद के पास का है जहा पोखरे की जमीन पर बिना नक्सा पास करवाए ही स्थानीय पुलिस को कुछ रिश्वत खिला कर निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैस्थनीय लोगो द्वारा उस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए जीडीए को अवगत कराया जीडीए भी अपने अधीनस्थ को मौके पर भेज पुलिस के साथ नोटिस तामील कराते हुए एक सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब मांगा मगर स्थानीय पुलिस के सह पर निर्माण करा रहे लोगो दुबारा जीडीए के अधिकारियों ने मौके जाकर हो रहे निर्माण कार्य को रोकने की बात कही है यह दबंगई नही तो क्या है जब कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पीछे की यह मामला है वही स्थानीय थाना गोरखनाथ पर सुबह से पीड़ित मुहल्ले के लोग पुलिस को कार्य रोकने की गुहार लगा चुके थे जब हार गए तो रविवार होने के बाद जीडीए का दरवाजा खटखटाया और जीडीए के अधिकारी दुबारा हाजिरी लगाते हुए हो निर्माण स्थल पहुंच कर कार्य करने वालो को भगाया और कार्य को रोकने की बात कही है यह दबंगई और गुंडई पुलिस के बल करते आ रहे है जबकि जीडीए के अधकारी नोटिस देने पहुंच थे तो पुलिस भी साथ पहुंची थी और पुलिस को यह अधिकारियों ने कहा कि जब तक यह लोग नोटिस का जवाब जीडीए को नही सौपते तब तक कार्य अगर करेंगे तो पुलिस जानकारी मुहल्ले के लोग देंगे तो आकर हो रहे निर्माण को पुलिस रोकेगी मगर पुलिस को रविवार को लोग गुहार लगाते रहे और ऊपर के अधिकारियों का हवाला को काम नहीं रोकने का आदेश अधिकारियों ने कहा है लेकिन रविवार के दिन जब जीडीए अधिकारी पहुंचे और कार्य को खड़े होकर रुकवाया तो पुलिस किस अधिकारी के कहने पर कार्य करवा रही थी इस लिए पुलिस संदिग्ध के घेरे में है जबकि गोरखनाथ मंदिर का थाना मंदिर के गेट पर है और मात्र चंद गज की दूरी पर यह दबंग अपना निर्माण करवा रहे थे पेश है गोरखपुर से एक रिपोर्ट
Comments
Post a Comment