गोरखपुर में पहली बार राधा कृष्ण की हुई शादी,, सनातन धर्म के परंपरा के अनुसार दिग्विजय नाथ पार्क से चंपा देवी पार्क पहुंची बर पक्ष की बारात,कन्या पक्ष के लोगो ने किया बर पक्ष का भव्य स्वागत
गोरखपुर देव दीपावली पर आज राधा कृष्ण की शादी समारोह गोरखपुर जिले में पहली बार श्याम मंडल एसोशियसन के लोगों ने आयोजित किया जहां राधा का शादी मंडप चंपा देवी पार्क में सजाया गया हजारों लोगों के बैठने की जगह भोजन की व्यवस्था की गई वहीं दिग्विजय नाथ पार्क से कृष्ण की बारात सनातन धर्म के अनुसार निकली गई
हजारों बाराती पुरुष महिलाएं गाजे बाजे पर नाचते गाते झूमते लोग दिग्विजय नाथ पार्क से चंपा देवी पार्क के लिए कृष्ण की बारात लेकर के निकले आप इन तस्वीरों में देख रहे हैं कि किस तरह से लोग नाचते झूमते गाते बारात लेकर के जा रहे हैं बर पक्ष बारात लेकर के कन्या पक्ष के घर चंपा देवी पार्क पहुंचे और कन्या पक्ष के लोगों ने जमकर बारातियों की स्वागत किया सभी साफा बाधकर बाराती महिलाएं झूमती रही
वही राधा के शादी मंडप में हजारों महिलाए बारात देखने के लिए उमड पड़ी थी यह अनोखा दृश्य गोरखपुर जिले में पहली बार आयोजित हुआ और हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंच है मशहूर गायक कन्हैया मित्तल द्वारा संगीत का आयोजन किया गया आप देख सकते हैं तस्वीर में की कितना मनमोहक लग रहा है राधा कृष्ण की बारात और शादी आज के दिन तुलसी विवाह के लिए भी जाना जाता है
उसी कड़ी में आज राधा कृष्ण की बारात और शादी समारोह का गोरखपुर में आयोजन यह दर्शाता है की सनातन धर्मी अपने धर्म से जुड़े आस्था से जुड़े आस्था के प्रतीक कितने सदभावना देवी देवताओं को मन पूर्वक मनाने का काम करते हैं चाहे राम मंदिर की बात हो या वाराणसी की काशी कॉरिडोर की बात हो या फिर मथुरा की बात हो सनातन धर्म के साथ देवी देवताओं की पूजा आराधना करते नजर आते हैं
आज यह नजारा ऐसा लग रहा था की गोरखपुर मानो मथुरा वृंदावन गोरखपुर ही है लोग घूमते नाचते गाते राधा के दरवाजे पहुंचे और बारातियों का कन्या पक्ष के लोगों ने भव्य तरीके से स्वागत किया पेश है गोरखपुर से हरेंद्र दुबे की स्पेशल रिपोर्ट
Comments
Post a Comment