प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले लोगो की बच्चो के भविष्य के साथ किन्नर कर रही है खिलवाड़,प्रशासन मुकदर्शक
गोरखपुर प्रधानमंत्री आवास राप्तीनगर मानबेला का परिसर में बहुरूपये किन्नरों का आतंक देखने को मिल रही है इस मकानों में रह रही किन्नर और उनकी सहयोगी आए दिन इस कंपाउंड में मारपीट कर रह रहे लोगो को परेशान करती है यहाँ तक नग्न होकर लड़ाई करने से वहा रहने वाले और परिवार परेशान है
वही आपको बता दें कि आज किन्नर समाज की गद्दीदार किन्नर कोमल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात किया और बहुरूपिया बंद करके किन्नर को बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की कोमल किन्नर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद मीडिया से भी रूबरू हुई उन्होंने क्या कहा आईए जानते हैं वही जब इस बात की जानकारी अन्य किन्नर के लोगो को हुई तो प्रधानमंत्री आवास पहुंची जहा रह रही परिवार की महिलाओं ने आप बीती सुनाई तो वहा पहुंची किन्नरों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और प्रधानमंत्री आवास में रहने वाली किन्नरों के घरों से बाहर निकाल कर उनसे बात किया को किन्नरों की समाज में जो इज्जत है क्यों आप लोग बर्बाद कर रही हो वही इतने बात पर आवास में रहने वाली किन्नरों से दूसरे किन्नर के बीच जमकर मार पीट हुई जिसका वीडियो वायरल हो रही है साथ पुलिस के मौजूदगी में इस तरह को मार पीट कर अपना दबदबा कायम कर रही है लेकिन आवास में रहने वाली किन्नरों से पूरा प्रधान मंत्री आवास योजना में रहने वाले लोग परेशान है और जब लोग इनको माना करते है तो नग्न होकर प्रदर्शन कर अराजक फैला कर जबरिया पुलिस पर दबाब बनाकर मुकदमा दर्ज करवा कर बच्चो के भविष्य को अंधकार में डाल देती है इसपर प्रशासन को अंकुश लगाना चाहिए ताक सरकार की सोच है की हर गरीब का लड़का पढ़े और आगे बढ़े तभी देश का विकास होगा
Comments
Post a Comment