सरकार की योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक कार्य में देरी होने पर अधिकारियों को मंडलायुक्त ने लगाई फटकार

गोरखपुर में सरकार द्वारा दी गई योजनाओं के मुद्दे पर आज कमिश्नर कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ मंडला आयुक्त अनिल कुमार ढींगरा ने समीक्षा बैठक की गोरखपुर के उत्तर दिशा जंगल कौड़िया भटहट होते हुए जगदीशपुर फोरलेन की कार्रवाई नौसढ़ से पैडलेगंज फोर लाइन की कार्रवाई अमर उजाला तिराहा से देवरिया बाईपास फोरलेन की कार्रवाई और पैडलेगंज से बेतियाहाता चौराहे तक फोरलेन की कार्रवाई के मामले पर कमिश्नर ने आज अधिकारियों से बात की और फटकार भी लगाई 



कार्य में देरी होने का कारण पूछा अधिकारियों ने कहा कि जिस रेट पर हम लोगों की जमीन लेना चाहते हैं जमीन के मालिकों देने को तैयार नहीं जहां जमीन मिली है वहां पर कार्य चल रहा है जहां जमीन नहीं मिली है समीक्षा बैठक करते हुए मंडल आयुक्त ने कहा कि इस सभागार में समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारी ही आए हैं अधिकारी नदारत है ऐसे में अधिकारियों को हमारा निर्देश जाना चाहिए कार्य पूर्ति की सूची लेकर हमारे कार्यालय में उपलब्ध हो और बताएं कि सरकार की योजनाएं किस मामले को लेकर के लंबी चल रही है

Comments