महापर्व छठ के लिए गोरखपुर में सजा बाजार, खरीदारी को उमड़ी भीड़
रिपोर्ट हरेंद्र दुबे की गोरखपुर
गोरखपुर लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार सज गया है। त्योहार को लेकर लोग अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है। वहीं लोगों ने इसे लेकर खरीदारी भी शुरू कर दी है। वहीं व्यापारी भी व्रतियों को छठ पूजा से जुड़े हर सामान उपलब्ध कराने के लिए बाजारों में समाने की भरमार लगा दी है छठ व्रत करने वाले लोग बाजारों में बड़े पैमाने पर पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं आप देख सकते हैं
इन तस्वीरों में की गोरखपुरी नहीं बल्कि पूर्वांचल का यह बड़ा मशहूर ही बाजार है जहां पर छत में हर सामग्री की भीड़ देखने को मिल रही है जम के लोग खरीदारी भी कर रहे हैं खरीदारी करने वाले लोगों का कहना है की महंगाई की वजह से हर पर्व और त्योहार महंगे हो गए हैं लेकिन हम लोग व्रत को हर्षों उल्लास के साथ करेंगे
Comments
Post a Comment