नकली खाद्यान्न और छुट्टा पशुओं को लेकर सरकार पर बिफरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कहा- सरकार फेल हो चुकी है
नकली खाद्यान्न और छुट्टा पशुओं को लेकर सरकार पर बिफरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कहा- सरकार फेल हो चुकी है
गोरखपुरः भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह नकली खाद्यान्न को लेकर अपनी ही सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए मिलावटखोरी पर लोगों को आगाह रहने की नसीहत दी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि नकली खाद्यान्न मामले में सरकार फेल हो चुकी है. सड़क पर घूम रहे छुट्टा पशुओं को लेकर उन्होंने अपनी ही सरकार पर जमकर निशाना साधा. छुट्टा पशुओं को लेकर उन्होंने कहा कि अपने जिले में हजारों बछिया पकड़वा चुके हैं. वे कहते हैं कि जो लकड़े बछिया पकड़ते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करते हैं. आज भी वे कह कर आए हैं कि उनके रोड पर जितनी भी बछिया टहल रही हों, उन्हें पकड़ लो.
भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां चौरीचौरा के ग्रामसभा माड़ापार में हनुमान जयंती के अवसर पर पूर्वांचल महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने कहा कि जब सरकार फेल हो जाए, तो जनता को आगे बढ़ना पड़ता है. नकली खाद्यान्न के मामले में सरकार फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आज से नहीं कई वर्षों से लगातार...कोई जांच का सिस्टम नहीं है. किस तेल का समोसा बन रहा है, कोई नहीं पूछता...
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पकौड़ी कितनी बार तेल में तली जा रही है, ये कोई नहीं पूछता...इसीलिए आज इतनी नाना प्रकार की बीमारियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि 27 साल, 40 साल, 60 साल...90 साल का तो कोई यदा-कदा मिलता है. उन्होंने लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि वे गांव के रहने वाले हैं, तो उनके घर में दूध होना ही चाहिए. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हम क्या कर रहे हैं. जो लोग उनकी बात को समझ रहे हैं, वे उनसे कहना चाहते हैं कि अपना दूध, घी, दही और सब्जी पैदा करो. खुद बचो और परिवार को बचाओ.
भाजपा सांसद बृजभूषध शरण सिंह ने कहा कि अपने जिले में हजारों बछिया पकड़वा चुके हैं. वे कहते हैं कि जो लकड़े बछिया पकड़ते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करते हैं. आज भी वे कह कर आए हैं कि उनके रोड पर जितनी भी बछिया टहल रही हों, उन्हें पकड़ लो. वे उन्हें पालेंगे और उसके बाद लोगों को दे देंगे. उन्होंने कहा कि लोग अपना खान-पान दुरुस्त करें. बड़े-बड़े प्लेयर खान-पान के मैदान में कूद पड़े हैं और असली सामान न ले करके नकली सामान लेकर मैदान में कूदे हुए हैं. उन्होंने कहा कि गांव की जनता को सावधान होने की जरूरत है. नहीं तो आने वाले समय में इसका बहुत बड़ा परिणाम हम लोगों को झेलना पड़ेगा.

Comments
Post a Comment