रामगोपाल यादव समिति 4 पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर

* रामगोपाल* रामगोपाल यादव समेत चार पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर*


* चौरीचौरा क्षेत्र के चर्चित जमीन कारोबारी रामगोपाल यादव समेत चार के खिलाफ रात में जिलाधिकारी के अनुमोदन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
 

 चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरी खास निवासी रामगोपाल यादव पुत्र रामदुलारे व इसी थाना क्षेत्र के ग्राम टेल्हनापार निवासी दीपक निषाद ऊर्फ अश्वनी पुत्र ओमप्रकाश, एम्स थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर खुर्द निवासी विश्वभर यादव पुत्र पारस नाथ व कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के ग्राम गणेशपुर निवासी शिव सागर यादव पुत्र भीमसेन जो शातिर किस्म के अपराधी है। जिसका गैंग लीडर रामगोपाल यादव है। इन लोगों का संगठित गिरोह है ज़ो क्षेत्र में धोखाधड़ी जैसे अपराध कारित करने के अभ्यस्त है। इनका समाज में भय व आंतक व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक ने जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर को इनके विरुद्ध गैंगस्टर लगाने का रिपोर्ट भेजा था। 9 नवंबर 23 को जिला मजिस्ट्रेट का अनुमोदन मिलने पर चारों के विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक चितवन के रिपोर्ट चौरीचौरा पुलिस ने चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया है।

 गैंगस्टर के आरोपित ग्राम टेल्हनापार निवासी दीपक निषाद ऊर्फ अश्वनी पुत्र ओमप्रकाश को बुधवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा चितवन कुमार ने उसके घर गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय भेजा। यादव समेत चार पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर*


*  चौरीचौरा क्षेत्र के चर्चित जमीन कारोबारी रामगोपाल यादव समेत चार के खिलाफ रात में जिलाधिकारी के अनुमोदन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
 

 चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरी खास निवासी रामगोपाल यादव पुत्र रामदुलारे व इसी थाना क्षेत्र के ग्राम टेल्हनापार निवासी दीपक निषाद ऊर्फ अश्वनी पुत्र ओमप्रकाश, एम्स थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर खुर्द निवासी विश्वभर यादव पुत्र पारस नाथ व कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के ग्राम गणेशपुर निवासी शिव सागर यादव पुत्र भीमसेन जो शातिर किस्म के अपराधी है। जिसका गैंग लीडर रामगोपाल यादव है। इन लोगों का संगठित गिरोह है ज़ो क्षेत्र में धोखाधड़ी जैसे अपराध कारित करने के अभ्यस्त है। इनका समाज में भय व आंतक व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक ने  जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर को इनके विरुद्ध गैंगस्टर लगाने का रिपोर्ट भेजा था। 9 नवंबर 23 को जिला मजिस्ट्रेट का अनुमोदन मिलने पर चारों के विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक चितवन के रिपोर्ट चौरीचौरा पुलिस ने चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया है।

 गैंगस्टर के आरोपित ग्राम टेल्हनापार निवासी दीपक निषाद ऊर्फ अश्वनी पुत्र ओमप्रकाश को बुधवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा चितवन कुमार ने उसके घर गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय भेजा।

Comments