गोरखपुर जैसे-जैसे 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक पार्टियों के रंग बदलते और एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं

गोरखपुर जैसे-जैसे 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक पार्टियों के रंग बदलते और एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं आज गोरखपुर जिले में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में अध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष के संयुक्त नेतृत्व में भाजपा शासित राज्यों में घरेलू गैस के दाम 450 से 500 रूपये तक करने की मांग को लेकर रामप्रसाद बिस्मिल पार्क से नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन  सौंपा।




 इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद एवं नवनियुक्त प्रदेश सचिव मनोज यादव मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहें।
जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपने चुनावी भाषण के दौरान चुनाव जीतने के लिए घरेलू गैस 450-500 रूपये देने की जुमलेबाजी कर रही है। जबकि भाजपा शासित राज्यों में घरेलू गैस 1100 से अधिक दामों में सरकारें आम जनमानस को दे रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी जो कहती है वो करती है जहां कांग्रेस की सरकारें हैं वहां पर कांग्रेस सरकार 500 रूपये में राज्यों में घरेलू गैस सिलेण्डर दे रही हैं। भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी करती है जनता इनके करनी और कथनी को भलीभांति जान और पहचान चुकी है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि उ0प्र0 में भी घरेलू गैस के दाम 450-500 रूपये किया जाये।

कार्यक्रम में सर्वश्री प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, प्रदेश सचिव मनोज यादव, धर्मराज चैहान, अनिल सोनकर, अनवर हुसैन, महेन्द्रनाथ मिश्रा, संजय चैबे, गुलाम ताहिर, राजीव पाण्डेय, उज्जैर खां, सच्चिदानन्द तिवारी, राजकुमार यादव,  ओसामा खां, अभयनन्द द्विवेदी, मुन्ना तिवारी, जावेद अली, राजकिशोर तिवारी आदि लोग उपस्थित रहें।
दिलीप कुमार निषाद
प्रदेश सचिव/प्रमुख प्रवक्ता

Comments